scorecardresearch
 
Advertisement

कॉमनवेल्थ गेम्स 2018

पदक विजेताओं के साथ प्रधानमंत्री मोदी

PM मोदी CWG विजेताओं से मिले, असफल खिलाड़ियों को भी सराहा

30 अप्रैल 2018

भारत ने 21वें राष्ट्रमंडल खेलों की पदक तालिका में तीसरा स्थान हासिल किया.

मनिका बत्रा

अर्जुन पुरस्कार के लिए मनिका बत्रा के नाम की सिफारिश

20 अप्रैल 2018

मनिका गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में चार पदक जीतने वाली इकलौती भारतीय खिलाड़ी हैं.

शूटर हिना सिद्धू

'शूटिंग के बिना बर्मिंघम 2022 में हिस्सा नहीं लेना चाहिए'

18 अप्रैल 2018

हीना ने कहा कि 'बर्मिंघम 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स से शूटिंग को बाहर किया जाना भारत को बिलकुल बर्दाश्त नहीं करना चाहिए.'

मेरी कॉम

रिटायरमेंट की खबरें फैलाने वालों को मेरी कॉम का नॉकऑउट पंच

18 अप्रैल 2018

मेरी कॉम ने कहा, 'लोग चाहते हैं कि मेरी रिटायरमेंट जल्द हो जाए, उनको लगता है कि ओलंपिक मेरे लिए अभी दूर है. लेकिन, मैं ऐसे लोगों को बता देना चाहती हूं कि जब तक मुझ में दम है, तब तक मुझे कोई नहीं रोक सकता.'

समापन सोमारोह

CWG के प्रमुख ने फीके समापन समारोह के लिए मांगी माफी

16 अप्रैल 2018

आयोजकों ने समारोह की शुरुआत से पहले ही खिलाड़ियों को करारा स्टेडियम में प्रवेश कराने का फैसला किया, जिससे टीवी दर्शकों को उन्हें देखने का मौका नहीं मिला.

पीटर बैटी

'कॉमनवेल्थ गेम्स ने ऑस्ट्रेलिया की प्रतिष्ठा फिर से कायम की'

15 अप्रैल 2018

कॉमनवेल्थ गेम्स के आयोजन समिति के अध्यक्ष पीटर बैटी ने आज कहा कि ‘गेंद से छेड़छाड़’ प्रकरण के बाद हुई ऑस्ट्रेलिया की बदनामी के बाद इसके सफल अयोजन ने खेलों की दुनिया में देश की खोई प्रतिष्ठा वापस दिला दी है.

धर्मेंद्र सिंह यादव, मनीष कौशिक, एसआर सिंह

कोच एसआर सिंह बोले- अब एशियन गेम्स में बॉक्सर्स जड़ेंगे मुक्के

15 अप्रैल 2018

गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय मुक्केबाजों का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा. बॉक्सिंग में भारत को कुल 9 पदक मिले. जिसमें 3 गोल्ड, 3 सिल्वर, 3 ब्रॉन्ज मेडल शामिल रहे. गौरव सोलंकी, विकास कृष्ण को गोल्ड मिला. सतीश कुमार, अमित, और मनीष कौशिक को सिल्वर मेडल हासिल हुआ.

सानिया-सिंधु

दिल्ली में बेस्ट, ग्लास्गो में गिरा ग्राफ, गोल्ड कोस्ट में हुआ सुधार

15 अप्रैल 2018

2010 दिल्ली कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय एथलीटों से सबसे अच्छा प्रदर्शन किया. इसके बाद 2014 ग्लास्गो खेलों में भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी. लेकिन ऐसा हो न सका था.

साइना

कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के 500 मेडल पूरे, सिर्फ 4 देश ही हैं आगे

15 अप्रैल 2018

गोल्ड कोस्ट में अपने अभियान की समाप्ति के साथ ही कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के कुल पदकों की सख्या 504 हो गई.

जीत के बाद साइना का जश्न

जीत के बाद बोलीं साइना- पिता के लिए किसी से भी भिड़ जाऊंगी

15 अप्रैल 2018

गोल्ड मेडल जीतने वाली साइना ने कहा कि इस विवाद से उनका ध्यान भंग हुआ और इससे वह काफी तनाव में थीं. उन्होंने कहा, ‘दो दिन तक मैं सो तक नहीं पायी, मैं वहां 3-4 घंटे बैठे नहीं रह सकती थी, मैं सरकारी अधिकारी नहीं हूं, मैं एक खिलाड़ी हूं. मुझे मैच खेलने होते हैं.'

2018 गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स

CWG में भारत का तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, 26 गोल्ड समेत 66 मेडल

15 अप्रैल 2018

21वें गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत ने कुल 66 पदक जीते. 26 गोल्ड, 20 सिल्वर और 20 ब्रॉन्ज मेडल के साथ भारत तीसरे स्थान पर रहा.

मनिका बत्रा

CWG: टेबल टेनिस में मनिका का कमाल, गोल्ड कोस्ट में जड़ा 'चौका'

15 अप्रैल 2018

टेबल टेनिस के अलग-अलग इवेंट में चार पदक जीतकर उन्होंने इतिहास रचा. कॉमनवेल्थ खेलों में ऐसा करने वाली वो पहली भारतीय महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी बनीं.

श्रीकांत और ली चोंग वेई

CWG: श्रीकांत से मलेशियाई शटलर ने लिया बदला, जीता गोल्ड मेडल

15 अप्रैल 2018

21वें कॉमनवेल्थ गेम्स के बैडमिंटन सिंगल्स के फाइनल मुकाबले में किदांबी श्रीकांत को हार का सामाना करना पड़ा. उन्हें मलेशिया के वर्ल्ड नंबर-7 ली चोंग वी ने 19-21, 21-14, 21-14 से मात दी.

साइना नेहवाल

CWG: गोल्ड कोस्ट में सिंधु पर भारी पड़ा साइना का तजुर्बा

15 अप्रैल 2018

21वें कॉमनवेल्थ खेलों के महिला बैडमिंटन सिंगल्स मुकाबलों के गोल्ड मेडल मैच में भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने गोल्ड मेडल जीता लिया है. फाइनल में उन्होंने पीवी सिंधु को सीधे गेमों में शिकस्त दी. साइना ने यह मुकाबला 21-18, 23-21 से जीता.

साइना नेहवाल (बीच में) और पीवी सिंधु (सबसे बाएं )

CWG 2018: भारत के खाते में 26 गोल्ड के साथ कुल 66 मेडल आए

15 अप्रैल 2018

21वें कॉमनवेल्थ गेम्स का सफर अब अपने आखिरी पड़ाव पर है. ग्यारहवें और आखिरी दिन भारत बैडमिंटन और स्क्वैश जैसे खेलों में गोल्ड मेडल की दावेदारी ठोकेगा. टेबल टेनिस के मिक्स्ड डबल्स मुकाबले में भारत को ब्रॉन्ज मेडल मिला है. मनिका बत्रा और साथियान की जोड़ी ने हमवत अचंत शरत कमल और मौमा दास की जोड़ी को 11-6, 11-2, 11-4 से हराया.

भारत के खाते में आए 3 मेडल

CWG: एथलेटिक्स में भारत को कुल 3 मेडल, नीरज ने जीता गोल्ड

14 अप्रैल 2018

राष्ट्रमंडल खेलों की ट्रैक और फील्ड स्पर्धा में भारत का यह अब तक का 5वां गोल्ड मेडल है. इससे पहले फर्राटा धावक मिल्खा सिंह (1958 ), चक्का फेंक खिलाड़ी कृष्णा पूनिया (2010), महिला चार गुणा चार सौ मीटर रिले टीम (2010) और गोला फेंक खिलाड़ी विकास गौड़ा (2014) यह कारनामा कर चुके हैं.

मेरी ने जीता पहला CWG गोल्ड मेडल

गोल्ड जीतने के बाद समापन समारोह में तिरंगा थामेंगी मेरी कॉम

14 अप्रैल 2018

ओलंपिक कांस्य पदक विजेता मेरी कॉम ने कहा, ‘मैं पहली बार इस तरह की प्रतियोगिता में भारत की ध्वज वाहक बनूंगी, मुझे नहीं पता कि मैं इसकी हकदार हूं या नहीं लेकिन निश्चित तौर पर मुझे इस पर गर्व है.’

सुमित मलिक

बिना खेले मिला गोल्ड कोस्ट में गोल्ड 'मेडल', जानिए कैसे?

14 अप्रैल 2018

भारतीय पहलवान सुमित मलिक ने राष्ट्रमंडल खेलों में पुरुषों के 125 किलो फ्रीस्टाइल वर्ग में स्वर्ण जीता.

विकास कृष्ण

CWG 2018: विकास ने भारत को बॉक्सिंग में दिलाया तीसरा गोल्ड

14 अप्रैल 2018

विकास कृष्ण ने मुक्केबाजी के 75 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक अपने नाम किया.

मनिका बत्रा

CWG: पहले कॉमनवेल्थ गेम्स में मनिका का 'डबल' गोल्ड मेडल

14 अप्रैल 2018

भारत की स्टार महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा ने कॉमनवेल्थ गेम्स के सिंगल्स मुकाबले का गोल्ड मेडल जीता.

विनेश फोगाट

ग्लास्गो के बाद गोस्ड कोस्ट में भी विनेश का कमाल, जीता गोल्ड

14 अप्रैल 2018

विनेश फोगाट ने फ्री स्टाइल कुश्ती के 50 किलोग्राम भारवर्ग में स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया.

Advertisement
Advertisement